डिजिटल डेस्क- बिहार में एक थार सवार युवक की खुलेआम गुंडई देखने को मिली। बिहार की राजधानी पटना में पुलिस चेकिंग के दौरान थार सवार युवक ने गाड़ी रोकने की बजाय गाड़ी रोक रही महिला पुलिसकर्मी को ही कुचलने का प्रयास किया। हालांकि महिला पुलिसकर्मी ने समझदारी दिखाते हुए पीछे हट गई, जिसकी वजह से महिला पुलिसकर्मी को ज्यादा चोट नहीं आई। ये घटना जिस जगह हुई, वहां एक सीसीटीवी कैमरा लगा था। जिसमें थार सवार युवक की करतूत कैद हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया।
पटना के चितकोहरा गोलंबर इलाके का मामला
बताया जा रहा है कि 24 जून दोपहर एक बजे का ये वीडियो पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित चितकोहरा गोलंबर का है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मी थार को रूकवाने की कोशिश करती है लेकिन ड्राइवर पर कोई फर्क नहीं पड़ता। इस दौरान ट्रॉफिक पुलिस के लोग उसे रोकने की पूरी कोशिश करते है। इस वीडियो में बेखौफ काले रंग का थार चालक गाड़ी को आगे बढ़ाता रहता है। पुलिस कर्मी को रौंदने की कोशिश करता हुआ थार चालक फरार हो जाता है। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी थार की चपेट में आने से बाल-बाल बच जाती है।
रूकने का इशारा करते ही बढ़ा दी रफ्तार
जब महिला पुलिसकर्मी ने थार गाड़ी को रूकने का इशारा किया तो थार सवार युवक रूकने की बजाय थार की स्पीड तेज कर दी और महिला सिपाही को सामने से टक्कर मारने और कुचलने की कोशिश की। थार सवार दोनों सिपाहियों के आगे से गाड़ी निकालकर आगे निकल गया। जब इस पूरे मामले की जांच की गई तो पता चला कि गाड़ी पर लगा नंबर फर्जी है। पुलिस अब थार मालिक का पता करने की कोशिश कर रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम भी बनाई गई है।
पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी
घटना के बाद पुलिस ने वायरलेस पर मैसेज फ्लैश किया, लेकिन उस समय आरोपी नहीं पकड़ा जा सका। बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई तेज की और गुरुवार रात को आरोपी को थार गाड़ी समेत धर दबोचा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।