बिहार सीएम नीतीश कुमार की बिगड़ती सेहत को लेकर कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा ने की मुख्यमंत्री को बदलने की मांग

KNEWS DESK- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले दिनों से लगातार अजीबोगरीब हरकत को लेकर कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा ने प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री को बदलने की मांग की है। आपको बताते चलें कि विगत दिनों से सार्वजनिक मंचों में नीतीश कुमार की अजीबोगरीब हरकत से राजनीति में उनके अस्वस्थ होने की बात कही जा रही है। नीतीश कुमार कभी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के पैर छूने लगते है तो कभी राष्ट्रगान की गरिमा को तोड़ते हुए राष्ट्रगान के बीच में ही बातचीत और हंसने लगते है।

ऐसे में कांग्रेसी नेता ने नीतीश कुमार की सेहत को खराब बताते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री को बदलने की मांग कर दी है। पवन खेड़ा ने प्रेस वार्ता में सरकार बदलो, बिहार बदलो का नारा दिया। प्रेस वार्ता में पवन खेड़ा ने बिहार की डबल इंजन सरकार को भी घेरा।

पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार हमेशा देश को दिशा दिखाता था पर इस बार दिशा दिखाने में बिहार के मुख्यमंत्री, बिहार की सरकार और डबल इंजन सरकार चूक गई। पवन खेड़ा ने आगे कहा कि अगर बिहार को बदलना है तो सरकार को बदलो। सरकार बदले बिना बिहार की किस्मत नहीं बदलेगी। बिना सरकार के बदले बिहार की किस्मत बदलने का कोई चांस ही नहीं है। कांग्रेस पार्टी के पास ठोस विजन है, कांग्रेस पार्टी के पास हर वर्ग के लिए ठोस मिशन है, रोडमैप है, प्लान है।

खेड़ा ने आगे बोलते हुए कहा कि कोई ऐसा वर्ग नहीं है जो पिछले 20 सालों से अपने आप को ठगा हुआ महसूस नहीं कर रहा हो। हम हर वर्ग के लोगों के सामने अपना विजन रखेंगे तो बिहार के लोगों को समझ में आयेगा कि अच्छी सरकार कैसी होनी चाहिए। ये कांग्रेस की पहली प्रेस वार्ता है और हम सिलसिलेवार प्रेस वार्ता रखकर अपना विजन बिहार के लोगों के सामने रखेंगे। प्रेस कांफ्रेंस करके हम सरकार की नाकामियों को उठाएंगे और उसका समाधान भी वार्ता में बताएंगे। बिहार का नौजवान बदलाव चाहता है और जानता है कि बदलाव तभी संभव है जब सरकार को बदला जाए।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.