डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में बिहार की राजनीति में सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की उपस्थिति के बाद कयास लगाये जाने लगे थे कि यदि जदयू की सरकार बिहार में बनती है तो बिहार का अगला मुख्यमंत्री निशांत को बनाया जाएगा। निशांत के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार होने की आशंका के चलते बिहार में राजनीति से जुड़े लोगों ने निशांत को तवज्जो देनी शुरू कर दी थी। निशांत ने अपने जन्मदिन के मौके पर लोगों के कयास पर विराम लगा दिया है। बता दें कि रविवार को अपने जन्मदिन पर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने रुद्राभिषेक किया और भगवान से आशीर्वाद भी मांगा। इस मौके पर उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, ‘पहले यह पूजा मां करवाती थी और दरिद्र भोजन करवाती थी, अब पिताजी करवाते हैं। रुद्राभिषेक के बाद पत्रकारों से बातचीत में निशांत ने दावा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हम लोग अच्छे बहुमत से जीतेंगे और एनडीए की सरकार बनेगी, यह मेरा विश्वास है।
जनता पिताजी को फिर से सीएम बनाएगी
निशांत ने कहा कि अब चुनाव नजदीक है। फिर से एनडीए को विजयी बनाएं और पिताजी को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं। उन्होंने रोजगार और नौकरी सहित कई विकास योजनाओं को भी गिनवाया। हालांकि, उन्होंने खुद के राजनीति में आने के सवालों का जवाब नहीं दिया।
44 साल के हो गए हैं निशांत
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार का जन्म 20 जुलाई 1981 को हुआ था। अब वह 44 वर्ष के हो गए हैं। निशांत पेशे से इंजीनियर हैं और बेहद शांत प्रवृत्ति के माने जाते हैं, लेकिन हाल के कुछ महीनों में उनकी रुचि राजनीति में दिखी जब कई बार मीडिया के सामने आए और राजनीति से जुड़े सवालों का पूरी परिपक्वता से जवाब भी दिया। कई बार विरोधियों के नीतीश कुमार के सेहत को लेकर उठाए जा रहे सवालों का न सिर्फ पुरजोर जवाब दिया, बल्कि नीतीश कुमार के विकास कार्यों का पूरी गंभीरता से आंकड़ों के साथ जवाब देकर राजनीतिक हलकों में भी लोगो को हैरान कर दिया।