चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा दांव, शिक्षक नियुक्ति परीक्षा जल्द कराने के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क- जैसे-जैसे बिहार के चुनावों की तारीख करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दांव खेलते जा रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार किसी भी कीमत पर मतदाताओं का वोट विपक्ष की तरफ नहीं जाने देना चाहते। इसके लिए सीएम नीतीश कुमार रोजाना बैठक कर चौंका देने वाले फैसले ले रहे हैं। जहां पूर्व में युवा आयोग, महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण, कृषि आयोग समेत कई महत्वपूर्ण फैसलों पर कैबिनेट बैठक करते हुए उन्हें लागू करने का फरमान दिया हैं वहीं युवाओं और बेरोजगारों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बहुप्रतीक्षित शिक्षक भर्ती को जल्द कराने का निर्णय दे दिया। सीएम नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए दी।

क्या लिखा सीएम नीतीश ने ?

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने लिखा कि हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।

डिप्टी सीएम ने की थी 80 हजार शिक्षक भर्ती की घोषणा

आपको बता दें कि इसी साल जनवरी के महीने में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने एक एक्स पोस्ट में बताया था कि चौथे चरण में 80 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। उन्होंने बताया था कि यह नियुक्ति चुनाव से पहले कर ली जाएगी। यह भी जानकारी सामने आई थी कि टीआरई-3 में करीब 20 हजार से ज्यादा पद खाली रह गए थे। इन रिक्त पदों को भी टीआरई -4 में शामिल कर लिया जाएगा।

क्या है TRE 4 ?

TRE 4 (Teacher Recruitment Exam – 4) परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से बिहार के सरकारी स्कूलों में विभिन्न स्तरों पर शिक्षकों की भर्ती की जाती है, जिसमें प्राथमिक (कक्षा 1-5), मध्य विद्यालय (कक्षा 6-8), माध्यमिक (कक्षा 9-10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) के शिक्षक शामिल हैं।