समृद्धि यात्रा के दूसरे दिन मोतिहारी पहुंचे सीएम नीतीश, जीविका दीदियों के स्टॉल देखकर हुए खुश और की काम की तारीफ

डिजिटल डेस्क- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समृद्धि यात्रा के दूसरे दिन पूर्वी चंपारण के मोतिहारी पहुंचे, जहां उन्होंने विकास योजनाओं की झड़ी लगा दी। दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। कार्यक्रम के बाद वे प्रदर्शनी स्थल पर लगाए गए विभिन्न विभागों और योजनाओं के स्टॉल देखने पहुंचे, जहां जीविका दीदियों के कार्यों ने उनका खास ध्यान खींचा। प्रदर्शनी भ्रमण की शुरुआत मुख्यमंत्री ने देसी ड्रोन से जुड़े स्टॉल से की। यहां उन्होंने स्थानीय स्तर पर विकसित तकनीक और उसके उपयोग की जानकारी ली। इसके बाद वे धीरे-धीरे अन्य स्टॉल की ओर बढ़ते गए। इसी क्रम में जब वे जीविका दीदियों के स्टॉल पर पहुंचे तो उनके चेहरे पर विशेष प्रसन्नता देखने को मिली।

स्टॉल में मौजूद महिलाओं से की बातचीत

पहला जीविका स्टॉल बेंत-बांस की कलाकृतियों और ड्राई फ्लावर उत्पादों से सजा हुआ था। स्टॉल देखते ही मुख्यमंत्री ने कहा कि “जीविका दीदियों का भी बहुत अच्छा स्टॉल लगा हुआ है।” उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं से बातचीत की और उनके उत्पादों की सराहना की। मुख्यमंत्री की इस प्रतिक्रिया से मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारी भी उत्साहित नजर आए। इसके बाद मुख्यमंत्री दूसरे स्टॉल पर पहुंचे, जो जीविका दीदियों के कृषि उद्यमी सेवा केंद्र से जुड़ा था। यहां महिलाओं ने उन्हें बताया कि किस तरह वे किसानों को बीज, खाद और कृषि सलाह जैसी सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं। मुख्यमंत्री ने दीदियों से उनका हालचाल जाना और उनके कार्यों की जानकारी ली।

पशु सखी स्टॉल में पहुंच ली योजनाओं की जानकारी

तीसरा स्टॉल जीविका के ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) से संबंधित था। इस स्टॉल पर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जीविका दीदियां विभिन्न बैंकों के ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं। यहां प्रतीकात्मक चेक के माध्यम से यह दिखाया गया कि कितने लोगों को और किन-किन बैंकों की सेवाएं दी जा रही हैं। यह देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी खुश हुए और कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को मजबूत कर रही है। इसके बाद मुख्यमंत्री चौथे जीविका स्टॉल की ओर बढ़े, जो पशुधन और ‘पशु सखी मॉडल’ पर आधारित था। यहां महिलाओं ने बताया कि वे पशुपालकों को पशुओं की देखभाल, टीकाकरण और पोषण से जुड़ी सेवाएं दे रही हैं। मुख्यमंत्री ने इस स्टॉल पर योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और महिलाओं के प्रयासों की सराहना की।

जीविका से जुड़ी महिलाओं को दी गई 10-10 हजार की सहायता राशि

इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला रोजगार योजना का भी जायजा लिया। बताया गया कि चुनाव से पहले इस योजना के तहत जीविका से जुड़ी महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई थी। मुख्यमंत्री ने इस योजना की जमीनी स्थिति और इसके प्रभाव के बारे में भी जानकारी ली। प्रदर्शनी भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से कहा, “आप लोग बहुत अच्छा काम कर रही हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *