डिजिटल डेस्क- बिहार में इन दिनों अपराधी बेलगाम होते जा रहे है। गुरूवार सुबह पटना के पॉश इलाके पोलो रोड में बदमाशों ने दिन दहाड़े खुलेआम गोलीबारी कर क्षेत्र में दहशद फैला दी। बताया जा रहा है कि ये फायरिंग मंत्री अशोक चौधरी के आवास के बाहर की गई है। मंत्री अशोक चौधरी के पड़ोस में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी बंगला है। तेजस्वी यादव ने गोलीबारी पर संदेह जताया है कि ये गोलीबारी जानबूझकर कराई जा रही है। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने नौकरी पर जा रहे ड्राइवर को लूटपाट के इरादे से घेरा और फायरिंग की। हालांकि इस फायरिंग में कोई अनहोनी नहीं हुई। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
400 रूपए और मोबाइल लूटकर फरार हुए बदमाश
पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में गुरुवार को एक लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया। सुबह-सुबह पैदल ड्यूटी जा रहे कौशल नगर के रहने वाला राहुल ड्यूटी जा रहा था। इसी दौरान पोलो रोड के पास अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के बल पर मोबाइल और रुपये लूट लिए। इस दौरान युवक पर फायरिंग भी कर दी, लेकिन वो बाल-बाल बच गया। 400 रुपये, पर्स और मोबाइल लूट लिए।

राहुल की मां आशा देवी ने बताया कि सुबह के वक्त मेरा लड़का राहुल ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान बाइक से दो अपराधी आए और उसे घेरकर उसके पास जो सामान था, उसे पिस्टल दिखाकर ले लिया। उसके पास एक मोबाइल और 400 रुपये थे। इसके बाद उसने फायरिंग भी की, लेकिन राहुल ने पिस्टल ताने अपराधी के हाथ पर मार दिया, जिससे निशाना चूक गया, दो राउंड अपराधियों ने फायरिंग की है।
गोलीबारी में तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया
आज मेरे आवास के बाहर गोली चलवाई गई। NDA राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास और एयरपोर्ट है, वहां अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे हैं।