डिजिटल डेस्क- बिहार के सहरसा जिला के बिहरा थाना में 24 दिन बीत जाने के बावजूद भी गायब हुए छात्रा का केस नहीं दर्ज हो सका है, जिस कारण गायब हुए छात्रा की माँ सुशीला देवी ने अपने पुत्री की बरामदगी को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक का दरवाजा खटखटाने को मजबूर है। जी हां, ताजा मामला सहरसा जिला के बिहरा थाना क्षेत्र का है यहां रहने वाली सुशीला देवी ने डीआईजी मनोज कुमार को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरे पति दोनों हाथ से विकलांग है। मेरी पुत्री सरस्वती कुमारी जिसकी 15 वर्ष है। मेरी पुत्री का अपहरण बीती 31 जून को हो गया था।

नहीं लिखी गई FIR
पीड़ित माँ ने आरोप लगाया कि इस संबंध में मेरे पति प्रकाश यादव ने बिहरा थाना में पुत्री के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। अभी तक उस आवेदन पर थानाध्यक्ष ने कोई जाँच नहीं की है और न ही मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पीड़िता ने प्रार्थना पत्र के अनुसार जब इस संबंध में थानाध्यक्ष से कहा तो थानाध्यक्ष ने कहा कि तुम अपनी पुत्री की शादी अपहरणकर्ता अंकित कुमार से कर दो नहीं तो तुम पर हीं गलत मुकदमा करवा देंगे।
चौकी इंचार्ज ने लगवाया खाली कागज पर अंगूठा
पीड़िता ने आगे बताया कि बिहरा थाने के चौकी इंचार्ज मोहम्मद गुलजार ने आवेदन लिखवा कर सादे कागज पर अंगूठा भी लगवा लिया। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने कहा कि तुम लोगों पर हीं मुकदमा करवा देगें, नहीं तो समझौता कर लो। छात्रा की मां ने बताया कि मेरे पति द्वारा दिये आवेदन पर कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई है और न ही मेरी पुत्री को बरामद करने की कोशिश की गई है पीड़िता की माँ ने आशंका जताई कि अपहरणकर्ता द्वारा मेरी बेटी की हत्या करवाई जा सकती है।