बिहार विधान परिषद उपचुनाव की घोषणा, 23 जनवरी को होगा मतदान

KNEWS DESK, बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक और महत्वपूर्ण उपचुनाव की घोषणा की गई है। बिहार विधान परिषद में विधानसभा कोटे की एक सीट के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह सीट राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एमएलसी रहे सुनील कुमार की सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हुई थी।

Bihar Vidhan Parishad Chunav 2023 campaign to stop today voting on 31 March  बिहार विधान परिषद चुनाव का प्रचार आज थमेगा, 5 सीटों पर 31 मार्च को वोटिंग,  Bihar Hindi News - Hindustan

चुनाव आयोग के अनुसार एमएलसी उपचुनाव के लिए मतदान 23 जनवरी 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। उसी दिन वोटों की गिनती कर चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इस सीट का कार्यकाल 28 जून 2026 तक है। दरअसल चुनाव आयोग ने सोमवार को अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि नामांकन प्रक्रिया 8 जनवरी 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवार 13 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 14 जनवरी को होगी, जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 16 जनवरी निर्धारित की गई है। वहीं इस उपचुनाव में बिहार विधानसभा के सदस्य ही मतदान करेंगे। विधानसभा की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सत्ताधारी एनडीए का पलड़ा भारी माना जा रहा है। जेडीयू, बीजेपी और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के पास बहुमत होने के कारण एनडीए का दावा मजबूत है। यदि एनडीए साझा प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारता है, तो उसकी जीत लगभग तय मानी जा रही है। साथ ही दूसरी ओर आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन को इस चुनाव में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। क्रॉस वोटिंग की स्थिति में चुनाव परिणाम अप्रत्याशित हो सकते हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.