बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दस आईएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया , अब संभालेंगे नई जिम्मेदारी

Knews Desk, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश  कुमार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 10 अफसरों का तबादला किया है । इनमें कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है जिसमें संजय कुमार सिंह , दीपक आनंद , 2012 बैच के आईएस अधिकारी अनिल कुमार झा , संजय कुमार झा , रूबी , आदि शामिल है । आपको बता दें कि अब नई भूमिका में दिखेंगे ।

2007 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह को भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी  मिली है। वहीं संजय कुमार अभी मुंगेर प्रमंडर के आयुक्त हैं। दीपक आनंद 2007 बैच के आईएस अधिकारी है इन्हें खाद्य एंव उपभोक्ता संरक्षण में निदेशक की जिम्मेदारी सौपी गई है ।  फिलहाल दीपक आनंद कला संस्कृति एंव युवा विभाग में अपर सचिव के रूप में काम कर रहे हैं । 2012 बैच के आईएस अधिकारी अनिल कुमार झा को राजस्व पर्षद का सचिव बनाया गया है । फिलहाल   अनिल कुमार झा  कृषि विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर काम कर रहे थे.  2017 बैच के आईएस अधिकारी संजय कुमार को ग्रामीण विकास विभाग बिहार के मनरेगा आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है । सहकारिता अभी तक सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव के पद को संभाले हुए थे ।

इन आईएस ऑफिसर को भी मिली नई भूमिका 

इसमें रूबी को कला संस्कृति  एवं युवा विभाग के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय का निदेशक  , संजय कुमार सिंह को भवन निर्माण विभाग का संयुक्त सचिव , अभय झा को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक , सन्नी सिन्हा को बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक के रूप में जिम्मेदारी मिली है ।

 

 

 

About Post Author