KNEWS DESK, बिहार के पटना में नहाय खाय से छठ पर्व की शुरुआत की। पटना के घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने घाटों पर स्नान करके पूजा-अर्चना की।
बिहार के पटना में मंगलवार से नहाय खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत हो गई है। जिसके चलते पटना के घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती दिखी। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन मंगलवार को नहाय खाय है। वहीं श्रद्धालुओं ने नदी में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। छठ का पर्व पूरे चार दिनों तक चलता है और इस दौरान सूर्य देव की पूजा की जाती है।
बता दें कि छठ का व्रत संतान की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और परिवार की खुशहाली के लिए किया जाता है। वहीं छठ का पर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत दूसरे इलाकों में मनाया जाता है।