KNEWS DESK- बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजस्व विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेज दिया। इस्तीफा देने के बाद दिलीप जायसवाल ने कहा कि “मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं क्योंकि बीजेपी का सिद्धांत है – एक व्यक्ति, एक पद।” उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेष क्षेत्राधिकार होता है और इस फैसले से ही आगामी कैबिनेट विस्तार की तस्वीर स्पष्ट होगी।
दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के बाद राज्य मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। कई नेताओं के नाम इस विस्तार में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। बीजेपी के कुछ प्रमुख नेता, जिनका नाम कैबिनेट विस्तार में सामने आ रहा है, उनमें संजय सरावगी और तारकिशोर प्रसाद शामिल हैं। इसके अलावा, नवल किशोर यादव और कविता पासवान को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा हो रही है। राजू यादव और अवधेश पटेल जैसे नेताओं को भी संभावित मंत्री के तौर पर देखा जा रहा है।
इस इस्तीफे और कैबिनेट विस्तार के बाद बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में नया मोड़ आ सकता है, खासकर बीजेपी के नेतृत्व में। दिलीप जायसवाल का यह कदम बीजेपी के संगठनात्मक दृष्टिकोण और पार्टी के सिद्धांतों को दर्शाता है, जिसमें एक व्यक्ति को एक ही पद पर रहने की बात कही जाती है।
अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किस दिशा में मंत्रिमंडल का विस्तार करते हैं और इसमें बीजेपी के किन नेताओं को अवसर मिलता है।
ये भी पढ़ें- भारत- म्यांमार- थाईलैंड हाईवे परियोजना में म्यांमार में जारी अशांति के कारण देरी, विदेश मंत्री ने बताया महत्वपूर्ण