बिहारः सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में लिए गए बड़े फैसले, 24 एजेंडों पर लगी मुहर

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक करते हुए लोक कल्याण में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री गुरु शिष्य परंपरा योजना, नेचुरल फार्मिंग योजना, चतुर्थी कृषि रोड मैप योजना,  मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम योजना समेत 24 विकास के एजेंडों  को स्वीकृति प्रदान करते हुए मुहर लगाई गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को स्वीकृति मिली है। बिहार राज्य के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने हेतु निरंतर योगदान देने वाले राज्य के वरिष्ठ एवं आजीविका संकट से जूझ रहे उत्कृष्ट कलाकारों को 3000 रुपये पेंशन दी जाएगी।

चतुर्थ कृषि रोड मैप योजना

बैठक में कृषि विकास के लिए रोडमैप तैयार करते हुए चतुर्थ कृषि रोड मैप योजना की शुरूआत का ऐलान किया गया। इस योजना के तहत सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के कार्यान्वयन की स्वीकृति मिली है। बामेती एवं जिला स्तरीय कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण को वित्तीय वर्ष 2025 -26 के लिए 80 करोड़ 99 लाख ₹20000 की स्वीकृति है। इस चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत काम होंगे। मिट्टी जांच प्रयोगशाला की स्थापना के लिए 2025-26 में 30 करोड़ 49 लाख 37 227 रुपए की स्वीकृति दी गयी है। बिहार विधानसभा सचिवालय में प्रशासनिक संवर्ग में निदेशक राजीव कुमार का संविदा आधारित नियोजन समाप्त होने के बाद 1-7-2025 से 1 वर्ष के लिए निर्देशक के पद पर संविदा आधारित नियोजन विस्तारित करने की स्वीकृति मिली है।

गुरू शिष्य परंपरा योजना

कैबिनेट बैठक में ऐलान किया गया कि बिहार के वरिष्ठ कलाकारों को 3,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री गुरु शिष्य परंपरा योजना को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। सरकार ने इसके लिए इस वित्तीय वर्ष में एक करोड़ 11 लाख 60 हजार रुपये मंजूर किए हैं।

इंटर्नशिप को मिलेंगे 4-6 हजार रूपए प्रतिमाह

कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत पात्र प्रत्याशियों को 4 से 6 हजार रुपये इंटर्नशिप के लिए मिलेंगे। इस वित्तीय साल में 5,000 तो अगले 5 वर्षों के लिए एक लाख युवाओं को इस योजना के दायरे में लाया जाएगा।

पुनौराधाम मंदिर विकास के लिए 882 करोड़ मंजूर

नीतीश सरकार ने सीतामढ़ी में पुनौराधाम मंदिर के विकास के लिए 882 करोड़ 87 लाख रुपये मंजूर किए हैं। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल रमाकांत प्रसाद को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है।

सीएम नीतीश ने दी एक्स पर जानकारी

सीएम नीतीश कुमार ने पुनौराधाम मंदिर के विकास पर लिए गए फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं के निर्माण की योजना को आज कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है। आज कैबिनेट में पुनौराधाम के समग्र विकास के लिए तैयार की गई वृहद योजना के लिए 882 करोड़ 87 लाख रू॰ की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना का जल्द ही कार्यारंभ कर दिया जाएगा। मैंने अगस्त महीने तक इसका शिलान्यास कराने का निर्देश दिया है। हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं। इसका श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की तर्ज पर समग्र विकास किया जाएगा। पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण सभी देशवासियों के लिए तथा विशेष रूप से हम सभी बिहारवासियों के लिए सौभाग्य एवं गर्व की बात है।

इन योजनाओं को भी मिली मंजूरी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के लिए 1 करोड़, नेचुरल फार्मिंग के लिए 3635.15 करोड़, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 3049.37 करोड़, सुलभ संपर्कता योजना के लिए 37.07 करोड़, सिचांई योजनाओं के लिए 42.98 करोड़, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के लिए 40.69 करोड़, बिहार कारखाना अधिनियम में संशोधन, गन्ना विकास कार्यक्रम के लिए 4900 करोड़ रूपए समेत अनेक योजनाओं को मंजूरी प्रदान करते हुए मुहर लगाई गई।