डिजिटल डेस्क- बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण के खिलाफ लामबद हुए विपक्ष ने बुधवार को बिहार बंद का आव्हान करने के साथ ही चुनाव आयोग कार्यालय तक पैदल मार्च निकालने का निर्णय लिया है। महागठबंधन की तरफ से किए गए ऐलान में महागठबंधन की सभी पार्टियां बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। इसके साथ ही महागठबंधन ने चक्का जाम करने की पूरी तैयारी कर ली है। महागठबंधन की तरफ से किए गए ऐलान में सांसद राहुल गांधी भी हिस्सा लेने बिहार पहुंच गए हैं। बताते चलें कि इंडिया गठबंधन ने मतदाता गहन पुनरीक्षण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। विपक्षी गठबंधन ने इसे विधानसभा चुनाव बाद कराने की सलाह दी है। गठबंधन का कहना है कि जिन 11 दस्तावेजों की मांग की जा रही है, वह गरीबों के पास नहीं है।
बैरिकेटिंग पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बिहार बंद में महागठबंधन के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में राहुल, तेजस्वी, सहनी के साथ महागठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ता ने पैदल मार्च किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने शहीद पथ मार्ग पहुंचकर उन्हें रोकने के लिए लगाई गई बैरिकेटिंग में चढ़कर प्रदर्शन किया।

दिल्ली कोलकाता हाईवे किया जाम
चुनाव आयोग द्वारा बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में इंडिया ब्लॉक द्वारा बिहार बंद के आवाहन पर कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के दिल्ली कोलकाता हाइवे NH-19 पर इंडिया ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर सड़क को जाम कर दिया। इसके बाद कई यात्री वाहन और मॉल वाहक वाहन फंसे रहे। इस दौरान मोहनिया से वाराणसी की तरफ जा रही एंबुलेंस NH-19 जाम के कारण एंबुलेंस को रास्ता बदलना पड़ा। सड़क जाम के दौरान अपनी बाइक पर बाल्टे में रखे दूध लेकर व्यापारी भी सड़क जाम में शामिल होते दिखाई दिए।

रेलवे ट्रैक जाम, फंस गई ट्रेनें
बिहार बंद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। यह प्रदर्शन खासकर राज्य विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में किया गया। इससे रेल संचालन पर असर पड़ा और कुछ ट्रेनें प्रभावित रहीं।