KNEWS DESK, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन वक्फ संशोधन बिल 2024 पर विपक्षी दलों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। वामदलों, राजद और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने नीतीश सरकार से मांग की कि वे सदन के अंदर प्रस्ताव लाकर इस वक्फ संशोधन बिल को खारिज करें।
सत्र के दौरान प्रश्नकाल समाप्त होते ही विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाने का प्रयास किया। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह केंद्र सरकार का विषय है और इस पर पहले से एक कमेटी गठित है। उन्होंने कहा, “जो मुद्दा बिहार सरकार का है ही नहीं, उस पर सदन में चर्चा कैसे हो सकती है।” इसके बावजूद विपक्षी सदस्यों ने अपनी सीटों पर बैठने से इनकार कर दिया और हंगामा जारी रखा।
नीतीश सरकार पर विपक्ष का निशाना
विपक्षी दलों ने नीतीश सरकार पर वक्फ संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार का समर्थन करने का आरोप लगाया। वामदलों और राजद के नेताओं ने कहा कि यह बिल वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में असमानता और अन्याय को बढ़ावा देगा। वहीं इस पर अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने नाराजगी जताते हुए कहा, “सदन नियम से चलता है, हंगामे से नहीं।” जब हंगामा थमने का नाम नहीं लिया, तो उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
सदन के बाहर प्रदर्शन
सदन के बाहर भी विपक्षी दलों ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए बिहार सरकार से बिल को खारिज करने के लिए कदम उठाने की मांग की।