KNEWS DESK- बिहार के आरा जिले में लूट की बड़ी घटना सामने आई है। आरा में स्थित तनिष्क के ज्वैलरी शोरूम से आज सुबह 10 बजे 7-8 लुटेरों ने हथियार के बल पर 25 करोड़ से अधिक की लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजे के करीब 7-8 हथियार बंद लुटेरे आरा स्थित शोरूम में अचानक घुस आए थे। इन लुटेरों में से एक ने अपना मूँह मास्क से ढक रखा था, जबकि अन्य ने अपने चेहरे पर किसी प्रकार का कोई कपड़ा नहीं लगाया था।

बताया जा रहा है कि लूट करने वाले लुटेरों में से दो को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पकड़े गए दोनों लुटेरे सारण जिले के निवासी बताए जा रहे है। एक लुटेरा सारण के सोनपुर का बताया जा रहा है, जबकि दूसरा लुटेरा दिघवारा इलाके का बताया जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि आरा-छपरा जिले के बॉर्डर पर बबुरा जिले के पास लुटेरों से मुठभेड़ हुई है। दोनों लुटेरों के पास से दो बैग में आभूषण बरामद हुए है।

शोरूम कर्मियों के मुताबिक घटना के समय स्टाफ शोरूम में मौजूद था। लुटेरे ग्राहक बनकर आये थे। मौका देखते ही उन लोगों ने हथियार लहराने शुरू कर दिये। लुटेरों से बचाव के दौरान रोहित कुमार नामक कर्मी घायल हो गया है। बदमाशों ने शोरूम के गार्ड से भी हाथापाई करके उनकी दोनाली बंदूक को भी लूट लिया। इस लूट में बदमाशों द्वारा तीन बैग भरकर आभूषण ले जाने की बात बताई जा रही है।