मॉर्निंग वॉक पर निकले नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, जानें पूरा मामला

KNEWS DESK : बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में गुरूवार यानी आज सुबह एक बड़ी भूल हो गई| मुख्यमंत्री नीतीश अपने आवास से मॉर्निंग के लिए निकले थे| जब वो सुबह टहल रहे थे तब अचानक ही एक लहराकर बाइक चलाता हुआ युवक पहुंचा| सीएम उस बाइक की चपेट में आते-आते बच गए| बाइक सवार युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है| उससे पूछताछ की कार्रवाई जारी है|

दरअसल,  सीएम नीतीश कुमार मॉर्निंग वॉक के लिए अपने आवास से 7 सर्कुलर की तरफ जा रहे थे, उन्हें सड़क से फुटपाथ की ओर जाना था| तभी एक बाइक सवार उनके पास पहुंच गया| हालांकि, नीतीश की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया| इसके बाद एसएसजी कमांडेंट और पटना एसएसपी को सीएम आवास बुलाया गया है|

आपको बता दें कि पटना में बाइकर्स गैंग का आतंक है| आए दिन लहरिया कट बाइकर्स सड़क पर दिखते हैं| पुलिस कार्रवाई भी करती है| कई बाइकर्स गैंग तो चेन स्नेचिंग की घटना को भी सुबह-सुबह अंजाम देते हैं| पटना ही नहीं बल्कि कई अन्य जिलों से भी चेन स्नेचिंग के सीसीटीवी वीडियो सामने आ चुके हैं| इसके पहले भी कई बार सीएम की सुरक्षा में चूक हो चुकी है|

हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक किसी अधिकारी ने कुछ भी बयान नहीं दिया हैं।

About Post Author