आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में ली शपथ, सीएम नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता रहें शामिल

KNEWS DESK, बिहार के नए राज्यपाल के रूप में आरिफ मोहम्मद खान ने आज शपथ ली। यह शपथ ग्रहण समारोह पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विनोद चंद्रन की अध्यक्षता में हुआ, जहां आरिफ मोहम्मद खान को राज्यपाल के पद की शपथ दिलाई गई। शपथ के दौरान, उन्होंने हिंदी भाषा में शपथ ली और ईश्वर की कसम खाते हुए यह वचन लिया कि वह राज्यपाल के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और जनता के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री और नेताओं की उपस्थिति में हुआ शपथ ग्रहण

बता दें कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सहित कई प्रमुख नेता भी मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार की समृद्धि और विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई और कहा कि बिहार बहुत आगे जाएगा क्योंकि यहां के लोग राज्य को आगे बढ़ाने की पूरी ताकत रखते हैं।

Bihar Governor Oath: आरिफ मोहम्मद खान ने ली शपथ, बनें बिहार के 42वें  राज्यपाल

बिहार के लोग ‘देश की व्यवस्था चला रहे हैं’

शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा, “बिहार राज्य बहुत आगे जाएगा। बिहार के लोगों में राज्य को आगे ले जाने की पूरी ताकत है।” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के लोग पूरी देश की व्यवस्था चला रहे हैं और उन्हें इस राज्य में सेवा करने के लिए यहां लाया गया है। उनके शब्दों में बिहार का योगदान देश के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

बिहार के 42वें राज्यपाल बने आरिफ मोहम्मद खान, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने  दिलाई शपथ

लालू यादव से पुरानी जान-पहचान पर टिप्पणी

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजद प्रमुख लालू यादव से अपनी जान-पहचान के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “हर बात को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। मेरी और लालू यादव की जान-पहचान 1975 से पहले की है। जब हम दोनों में से कोई भी दूसरे के शहर में जाता है तो वह अपने पुराने परिचितों से मिलने के लिए उनके घर जाता है।” यह बयान उन्होंने मीडिया में लालू यादव से उनके संबंधों पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए दिया।

केरल से बिहार तक का सफर

आरिफ मोहम्मद खान इससे पहले केरल के राज्यपाल थे और उनकी नियुक्ति 24 दिसंबर 2024 को केंद्र सरकार द्वारा की गई थी। इस बदलाव में बिहार के पूर्व राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। अब आरिफ मोहम्मद खान बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में अपनी नई भूमिका निभाएंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.