छत्तीसगढ़ : बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद

KNEWS DESK –  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में 12 से अधिक नक्सली मारे गए, जबकि दो जवान शहीद हो गए। इसके अलावा दो जवान घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया है।

गोलियों की गूंज से दहला जंगल

बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान चलाया। अभियान के दौरान रविवार सुबह डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और महाराष्ट्र की C-60 कमांडो यूनिट के जवानों ने इलाके को घेर लिया। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 12 से अधिक नक्सलियों को ढेर कर दिया। अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

सूत्रों के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए हैं, जो यह दर्शाता है कि यह नक्सली दल काफी संगठित था। सुरक्षाबलों को इस ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है, क्योंकि इस इलाके को नक्सलियों का मजबूत गढ़ माना जाता है।

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, घायल जवानों का इलाज जारी

इस मुठभेड़ में दो बहादुर जवानों ने शहादत दी, जिनकी पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। वहीं, दो अन्य जवान घायल हुए, जिन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर हुई इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है, ताकि इलाके में छिपे अन्य नक्सलियों को भी खत्म किया जा सके। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ लगातार दबाव बनाया है, जिससे उनके प्रभाव में काफी गिरावट आई है। बीजापुर की इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों की अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक माना जा रहा है।

सरकार और सुरक्षा एजेंसियों का बयान

छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने इस मुठभेड़ को बड़ी उपलब्धि करार दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, “सुरक्षाबलों का यह ऑपरेशन जारी रहेगा और नक्सलियों के खिलाफ हमारी मुहिम और तेज होगी।” मुख्यमंत्री ने भी इस कार्रवाई की सराहना की और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है और सुरक्षाबलों को हर संभव सहायता दी जाएगी।