पटना में बड़ी लूट- गन प्वांइट पर प्रॉपर्टी डीलर से 1 करोड़ की लूट

KNEWS DESK- बिहार इस समय अपराधियों का गढ़ बन चुका है। विगत दिनों दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी, वहीं पुलिसकर्मियों के साथ मार-पीट की घटना बिहार में आम होती जा रही है। जानकारी पटना के कंकड़बाग इलाके से आ रही है, जहां प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले व्यक्ति के ऑफिस में हथियारों से लैस बदमाशों ने गन प्वाइंट पर एक करोड़ की बड़ी लूट करके फरार हो गए।

कंकड़बाग इलाके के एक मकान में किराए पर प्रॉपर्टी डीलर ने दुकान ले रखी है। मंगलवार शाम को पटना के कारोबारी राजू एक जमीन का बयाना करने आए थे। राजू  के साथ 4 अन्य लोग भी थे। बयाना करने के लिए राजू के पास 1 करोड़ रूपये की नकदी मौजूद थी। घात लगाकर बैठे 8 नकाबपोश बदमाशों ने राजू के आते ही दुकान में घुसकर सभी के चेहरे पर बंदूक तानकर उनके पास मौजूद एक करोड़ की लूट करके नवादा की तरफ भाग निकले।

मकान के नीचे स्थित दुकान में हुई लूट

घटना की जानकारी मिलते ही कंकड़बाग थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और छानबीन करने लगी। एसएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए एक करोड़ की लूट की बात स्वीकार की है। एसएसपी पटना ने बताया कि 6-7 की संख्या में हथियारों से लैस बदमाश थे, जिन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया है।

कंकड़बाग थाना प्रभारी नीरज ठाकुर ने बताया कि घटना करीब साढ़े 12 बजे की है। कारोबारी राजू कुमार जमीन का बचा हुआ रुपये देने आए थे। इसी बीच जमीन बेचने वाले ने हथियार के बल पर झोला में रखे एक करोड़ रुपया लेकर फरार हो गया है। वहीं इस मामले में एक दलाल जिसका नाम प्रकाश है उसे हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। इसमें जो भी शामिल दोषी होंगे उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।