KNEWS DESK ..दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को चिकित्सकीय आधार पर शर्तों के साथ 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत कोर्ट ने दे दी है।सत्येंद्र जैन बिना अनुमति के दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते और वह किसी भी तरह की राजनीतिक बयानबाजी से दूर रहेंगे।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 30 मई को गिरफ्तार किया था। बीते एक साल से तिहाड़ जेल में बंद थे। सत्येंद्र जैन को आज जमानत मिल गई है। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को चिकित्सकीय आधार पर जमानत दी गई है। कोर्ट ने 6 हफ्ते के लिए उन्हें अंतरिम जमानत दी है। इस दरमियान वो निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकेंगे और उसकी रिपोर्ट कोर्ट को देंगे। अदालत ने कहा है कि वह बिना कोर्ट की इजाजत के दिल्ली के बाहर नहीं जा सकते हैं। कोर्ट का ये आदेश 11 जुलाई तक प्रभावी रहेगा। 10 जुलाई को कोर्ट आगे की सुनवाई करेगा।