एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला, उत्तराखंड के बड़े कॉलेजों की संबद्धता खत्म

उत्तराखंड- उत्तराखंड के बड़े कॉलेजों पर एचएनबी के फैसले के बाद संकट खड़ा हो गया है। दरअसल,  एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय ने अपने एक निर्णय से राज्य के चार बड़े कॉलेजों की सम्बद्धता को खत्म कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में एचएनबी ने राज्य और केन्द्र सरकार को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है लेकिन एचएनबी के इस फैसले से इस सत्र के हजारों छात्रों को जो सीयूईटी की परीक्षा दे चुके है, उनके भविष्य पर असमंजस हो गया है। राज्य में ऐसे 10 कॉलेजों को असंबद्ध किया गया है।

डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर कॉलेज भी हैं शामिल

एचएनबी गढ़वाल विवि द्वारा कार्य परिषद की बैठक में राज्य के 10 बड़े कॉलेजों को असम्बद्ध किया गया है। इनमें राज्य के चार बड़े कॉलेज भी शामिल भी हैं। एचएनबी के इस फैसले से करीब बीस हजार छात्र-छात्राएं प्रभावित होंगे। जिन दस कॉलेजों को असंबद्ध किया गया है। उसमें देहरादून के चार बड़े कॉलेज डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर छात्राओं हेतु एमकेपी कॉलेज भी शामिल हैं। अब इन कॉलेजो को अन्य विवि से संबद्ध होना पड़ेगा। जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को सुचारू किया जा सके। समस्या यह भी है कि राज्य के अधिकांश छात्र-छात्रा इन्ही चार कॉलेजों में कम फीस के कारण एडमिशन लेते हैं। लेकिन असंबद्ध होने के कारण अब छात्र-छात्राओं पर असमंजस की स्थिती बन चुकी है। |