Bengaluru: रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट करने वाला आरोपी CCTV में हुआ कैद, बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

KNEWS DESK  – बंगलूरू के राजाजीनगर स्थित व्हाइटफील्ड इलाके के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे भीषण धमाका हुआ था, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे| धमाके को लेकर दावा किया जा रहा कि रामेश्वरम कैफे में अज्ञात बैग रखा गया था, जिसके कुछ देर बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ। कर्नाटक पुलिस का बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम धमाके की जांच में जुटी हुई है।

संदिग्ध हुआ सीसीटीवी में कैद

बता दें कि घटना की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें संदिग्ध मास्क और टोपी पहने दिखाई दे रहा है जिसके पास एक बैग भी है। पुलिस को संदेह है कि बैग के अंदर विस्फोटक साम्रगी हो सकती है। धमाका जिस जगह हुआ है, वहां जांच टीम मौजूद हैं। एफएसएल, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड की एक टीम बंगलूरू के व्हाइटफील्ड इलाके में रामेश्वरम कैफे में जांच कर रही है। घटना की जांच पर राज्य सरकार लगातार अपनी नजर बनाए हुए है।

आईपीसी और यूएपीए की धारा के तहत एफआईआर दर्ज

शुक्रवार दोपहर हुए धमाके की पुलिस लगातार जांच कर रही है। उसने आईपीसी की धारा 307, 471 और यूएपीए की धारा 16, 18 और 38 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। FIR में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा तीन और चार भी जोड़ी गई है।

About Post Author