रिपोर्ट- मो0 रज़ी सिद्दीकी
KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बालू लादकर जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने एक 12 साल के बच्चे को कुचल दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भागने लगा। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को घटनास्थल से कुछ दूर पर दौड़कर पकड़ लिया। घटना के बाद मृतक बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस के सामने घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया| पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया और ट्रैक्टर-ट्राली सहित चालक को हिरासत में लेकर थाने गई| पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मृतक बच्चे के परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई कर रही है|
जानकारी के अनुसार, सतरिख थाना क्षेत्र के सेठमऊ गांव के रहने वाले रिजवान का 12 वर्षीय बेटा रेहान बुधवार को दोपहर गांव गया हुआ था। कुछ देर बाद रेहान वापस पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान न्यौली चौराहे से तीर गांव की तरफ बालू से लदा एक तेज रफ्तार आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने रेहान को पीछे से टक्कर मार दी| रेहान उछल कर नीचे गिर गया, टक्कर के बाद तेज रफ्तार जा रहे ट्रैक्टर को चालक ने रोका नहीं, जिसके चलते रेहान के ऊपर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया। ट्रैक्टर का पहिया चढ़ने से उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को घटनास्थल से कुछ दूर पर दौड़कर पकड़ लिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजन भी मौके पर पहुंचे, बच्चे के शव को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस के सामने घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया और ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित चालक को हिरासत में लेकर थाने गई। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक रेहान के बाबा दिलावर की तहरीर पर जैदपुर थाना क्षेत्र के हरख के रहने वाले ट्रैक्टर चालक अविनाश कुमार वर्मा पुत्र चट्टान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।