बांदा: कपड़े की दुकान पर अज्ञात कारणों से लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट – भगत सिंह 

उत्तर प्रदेश – बांदा में तहसील के बाहर रोड पटरी किनारे डिब्बे में रखी रेडीमेड कपड़े की दुकान मे आग लगने से लाखों रुपए का सामान  कपड़े आदि सब जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड व दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू कर लिया है| वहीं पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Fire breaks out in readymade clothes shop in Auraiya | औरैया में रेडीमेड कपड़ों की दुकान में लगी आग: 30 लाख का नुकसान, पीड़ित बोला- कल ही सात लाख का नया माल

देखते ही देखते डिब्बे का सारा समान जलकर हुआ राख

आपको बता दें कि पूरा मामला तहसील परिसर के पटरी सड़क किनारे रोड का है, जहां पर तहसील परिसर के ओवर ब्रिज पुल के नीचे रखें डिब्बे में रेडीमेट कपड़े की दुकान पर बीती रात अज्ञात कारणों से एक डिब्बे में आग लग गई देखते ही देखते डिब्बे का सारा समान, कपड़े ,पैंट आदि विभिन्न कपड़े आग से पूरी तरह से जल कर राख हो गए|

पुलिस के द्वारा मिली आग लगने की जानकारी 

दुकान मालिक शेख हनीफ मंसूरी पुत्र रमजान मंसूरी निवासी क्योंटरा बांदा ने बताया कि हमें पुलिस के द्वारा आग लगने की जानकारी मिली| फायर ब्रिगेड व पुलिस मौके पर पहुंची व आग को‌ बुझाया, तब तक हमारा पूरे दुकान का समान जलकर राख हो गया| आग से लगभग एक लाख रुपए से अधिक का नुक़सान हो हुआ है|

पहले भी कई बार लग चुकी है आग 

वहीं यहां आग लगने की यह पहली घटना नहीं है, यहां पटरी किनारे की दुकान मे पहले भी कई बार आग लग चुकी है। अभी तक पुलिस आग के कारणों का पता नहीं लगा पाई। इस बार फिर वहीं पुलिस पूरे मामले की जानकारी मे जुटी है। लेकिन पता लगेगा यह कह पाना मुश्किल है।

About Post Author