राहुल गांधी के बयान पर भड़के बजरंग दल नेता, कहा – “यदि हिंदू हिंसक होता तो भारत का बंटवारा न होता”

रिपोर्ट – प्रशांत त्यागी

देवबंद – बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संसद में हिंदुओं के प्रति दिए गए बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की है। त्यागी ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान कांग्रेस की हिंदुओं के प्रति क्या मानसिकता है को दर्शाता है।

कांग्रेस की शुरू से ही मानसिकता हिंदुओं के प्रति घृणा फैलने वाली

आपको बता दें कि संसद में हिंदुओं के प्रति दिए गए राहुल गांधी के बयान पर पूरे देश में सियासत गर्मा चुकी है| उन्होंने  ने अपने बयान में हिंदुओं को हिंसक कहा था। जिसके प्रति बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने कहा है कि कांग्रेस की शुरू से ही मानसिकता हिंदुओं के प्रति घृणा फैलने वाली रही है। इससे पूर्व भी कांग्रेस ने रामसेतु को तोड़ना, रामायण महाभारत को काल्पनिक बताना, भगवा को आतंकवादी बोलना, यह सब कांग्रेस नेताओं की हिंदुओं के प्रति भाषा रही है।

हिंदू हिंसक होता तो कश्मीर में हिंदुओं को पलायन न होता

विकास त्यागी ने कहा है कि राहुल गांधी के में इस बयान की कड़ी शब्दों में घोर निंदा करता हूं और राहुल गांधी को बता देना चाहता हूं कि यदि हिंदू हिंसक होता तो भारत का बंटवारा न होता, यदि हिंदू हिंसक होता तो कश्मीर में हिंदुओं को पलायन न होता, यदि हिंदू हिंसक होता तो आतंकवाद के कारण आज हिंदुओं का कात्लेआम न होता, हिंदू तो संपूर्ण विश्व में क्या पूरे ब्रह्मांड में ही शांति चाहता है। और जिसका वह पालन करता भी है इसीलिए राहुल गांधी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी को हिंदुओं के प्रति दिए गए बयान पर को तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

About Post Author