बागपत: चाइनीज मांझे से कटी बाइक सवार युवक की गर्दन, हालत बनी गंभीर

रिपोर्ट – कुलदीप पंडित

उत्तर प्रदेश – बागपत में एक बार फिर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की गर्दन कट गई, गंभीर हालत में युवक को बड़ौत के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव की यह घटना है। जहां एक सप्ताह में तीन युवक चाइनीज मांझो का शिकार हो गए है|

दिल्ली में 15 अगस्त से पहले चाइनीज मांझे को लेकर अलर्ट! इस्तेमाल पर 5 साल की क़ैद, 1 लाख जुर्माना - Chinese manjha in Delhi August 15 5 years imprisonment 1 lakh fine ntc - AajTak

दरअसल पूरा मामला बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र कहां है। जहां जनपद शामली के एलम गांव का रहने वाला युवक देर शाम बाइक पर सवार होकर लुहारी गांव जा रहा था। जैसे ही वह बावली गांव के निकट पहुंचा तो चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया और उसकी गर्दन कट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बड़ौत के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बाजारों में खुलेआम चाइनीज मांझे की बिक्री

इतना ही नहीं पिछले एक सप्ताह में यह तीसरी घटना है। प्रतिबंध के बावजूद भी बाजारों में खुलेआम चाइनीज मांझे की बिक्री की जा रही है। आए दिन हो रहे इस तरह के हादसों से लोगों में रोष बना हुआ है। परिजनो ने भी चाइनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग की है|

About Post Author