भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बंद,जल्द ही मलबा हटाने के बाद यात्रियों को मिलेगी राहत

देहरादून:बदरीनाथ हाईवे पर रविवार सुबह बाजपुल चढ़ा पिनौला के मार्ग पर भूस्खलन आने  से बदरीनाथ हाईवे  का आवागमन  रुक गया है.हाईवे पर मलबा आने से रास्ता बंद पड़ा हुआ है.जिसकी वजह से वहां जिस वजह से बदरीनाथ  धाम की यात्रा करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करते हुए  यात्रा रुकी हुई है.

रास्ता बंद होने के चलते हाईवे के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाईने लग गई है.वहीं नगर पालिका ने प्रशासन ने हाईवे को मलबा हटाने का काम शुरु कर दिया.वहीं हाईवे में मलबा पड़ा होने की वजह  से यात्रियों को भूखा-प्यासा इंतजार करना पड़ रहा है.

वहीं, बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा के मुख्य पड़ाव पीपलकोटी में शौचालय और पेयजल का अभाव बना है जिससे तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी महिला तीर्थयात्रियों को उठानी पड़ रही है।

वहीं प्रशासन का कहना हैं कि जल्द मलवा हटा कर रास्तें को खाली करवा दिया जाएगा.जिसके बाद यात्रियों को कापी दिक्कतों से राहत मिल जाएगी.

About Post Author