PRASHANT SONI- कासगंज जनपद में मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान पहुंची, जंहा उन्होंने जिले के विकास भवन में बीजेपी सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने पर किए गए कार्यक्रम में हिस्सा किया। वहीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान से K NEWS INDIA की टीम ने बातचीत की, महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा महिलाओं पर अपराध करने वाला अपराधी कहीं छिप भी जाए तो उसे जमीन से भी निकाल कर ले आएंगे।
K NEWS INDIA की टीम की बातचीत में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा की प्रदेश में महिलाएं पहले सड़कों पर नहीं नजर आती थी और आज महिलाएं सड़कों पर घूमती है। क्योंकि प्रदेश में महिलाएं पुरी तरह से सुरक्षित है। और सरकार महिलाओं के लिए तमाम योजना चलाकर महिलाएं का सशक्तीकरण करने का काम कर रही है। उन्होंने सपा सांसद रामजी लाल के राणा सांगा के बयान पर उन्होंने कहा कि राणा सांगा या महाराणा प्रताप के लिए बयान देना छोटा मुँह बड़ी बात है, यह दोष उनका नहीं है अभी तक जो भी इतिहास पड़ा है वो मुगल काल का पड़ा है, हमने इतिहास में बाबर कौन था, अकबर कौन था यह पड़ा है, यह तो हमारे माता पिता, दादा दादी व बुजुर्गों से हमारे देश के बीर योद्धाओं की कहानी सुनाते थे तो हमे पता है, वहीं रामजी लाल सुमन के बयान को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने समर्थन देने पर कहा कि अखिलेश व रामजी लाल है तो एक ही, जो अखिलेश बयान देगें उस पर रामजी लाल समर्थन देगें, इसमे कोई बड़ी बात नहीं है।