KNEWS DESK- 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर में पूरे देश में धूमधाम से अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है। बड़ी संख्या में लोग भीम राव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर संविधान के अधिकारों की बात कर रहे हैं। जनपद इटावा के शहर में भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों पर लोग माल्यार्पण के साथ-साथ उनके बनाए हुए संविधान और लोगों को मिले अधिकारों को याद कर रहे। आज अंबेडकर की जयंती पर शहर की प्रमुख आवास विकास में अंबेडकर पार्क और कलेक्ट्रेट के अंबेडकर बुद्ध विहार पार्क पर लगी अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल मालाओं से माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि देते हुए उनको याद किया है।
डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे इटावा लोकसभा के सांसद जितेंद्र दोहरे ने भी पुष्प माला अर्पित करने के साथ ही उनके द्वारा दिए गए अधिकारों को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब की जयंती पर देशवासियों को बधाई देते हैं, पीडीए के लोग जयंती मना रहे हैं, भाजपा के लोगों ने जो अपमान करने का काम किया था पीडीए के लोग उस अपमान का बदला 2027 में जरूर लेंगे। किसान सभा के प्रदेश महासचिव मुकुट सिंह ने माल्यार्पण करने के बाद कहा कि आज हम सभी के लिए खुशी का दिन है, बाबा साहब के संविधान में समता समानता और धर्मनिरपेक्षता की बात कही गई थी, आज लागू करने की जरूरत है, बाबा साहब के सपने को पूरा करने का संकल्प लेते हैं।
कन्नौज में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजन में जिलाधिकारी सुभ्रात शुक्ला अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि बाबा के विचारों और कार्यो ने समाज और देश को मजबूत किया है वही पत्रकारों से बात करते हुए डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था सभी को बाबा साहब के द्वारा किये कार्यो के बारे जानकारी दी गयी उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने शिक्षा के स्तर पर जोर दिया सभी को शिक्षित होने का संदेश भी दिया साथ ही एक ऐसा संविधान देश को दिया जिसमें सभी भेदभाव दूर हुए और समाज देश को मजबूती मिली।