उत्तर प्रदेश: गालीबाज इंस्पेक्टर का ऑडियो वायरल, फिल्मी अंदाज में CUG नंबर से दी AC मैकेनिक को गालियां

रिपोर्ट – सिद्धार्थ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश – यूपी के हमीरपुर में एसी से पानी टपकने की शिकायत करने वाले साइबर सेल प्रभारी जय शंकर सिंह नें फोन पर बातचीत के दौरान एसी मैकेनिक के साथ जमकर गाली गलौज की, जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ| आज जनपद के सभी एसी मैकेनिक ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है| इसके साथ ही कार्रवाई न होने तक अधिकारियों  का कार्य न करने की चेतावनी दी है|

मैकेनिक के साथ की गाली गलौज

बता दें कि मामला हमीरपुर सदर कोतवाली का है जहां के रहुनिया धर्मशाला निवासी सलमान एसी मैकेनिक है, जिसने साइबर सेल प्रभारी जयशंकर सिंह के कमरे में एसी लगाया था| एसी लगने के बाद साइबर सेल प्रभारी द्वारा लगातार शिकायत की गयी, जिसे सही करने के लिये मैकेनिक कई बार उनके घर भी गया| गुरुवार को प्रभारी नें फिर से फोन कर एसी से पानी टपकने की शिकायत की, जिस पर मैकेनिक ने कम्पनी के नंबर पर फोन करने के लिये कहा| जिससे नाराज साइबर सेल प्रभारी ने फोन पर ही मैकेनिक के साथ गाली गलौज कर दी|

मैकेनिकों ने साइबर प्रभारी के विरुद्ध की कार्रवाई की मांग

इस बात से नाराज होकर आज जनपद के सभी मैकेनिकों ने मुख्यालय पहुंच एसपी को शिकायत पत्र सौंपकर साइबर प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है तथा मांग पूरी न होने तक अधिकारियों का कार्य न करने की चेतावनी दी है|