KNEWS DESK – दिल्ली की सत्ता बदलते ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार पर दिल्ली का खजाना खाली करने का आरोप लगाया, तो पूर्व मुख्यमंत्री और अब नेता प्रतिपक्ष बनीं आतिशी ने इसका करारा जवाब देते हुए बीजेपी को चुनौती दे डाली।
रेखा गुप्ता का दावा
दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद रेखा गुप्ता लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं। रविवार को उन्होंने बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद कहा कि AAP सरकार ने दिल्ली का खजाना पूरी तरह खाली कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद हमारी सरकार अपने किए हुए वादों को पूरा करेगी। खासकर महिलाओं के लिए जो योजनाएं हमने घोषित की हैं, उन्हें 1000% पूरा किया जाएगा। बीजेपी की नई सरकार का कहना है कि AAP सरकार ने फिजूलखर्ची और भ्रष्टाचार के कारण सरकारी खजाने को संकट में डाल दिया है।
आतिशी का पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने रेखा गुप्ता के दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा, मुझे पहले से उम्मीद थी कि बीजेपी अपनी सरकार बनते ही वादे पूरे करने से बचने के लिए बहाने बनाएगी। इसलिए मैंने पहले ही दिल्ली सरकार के खजाने के आंकड़े जनता के सामने रख दिए थे। उन्होंने BJP को चुनौती देते हुए कहा, अगर दिल्ली का खजाना खाली है, तो बताइए कि हमारी सरकार ने बिना केंद्र से कोई आर्थिक मदद लिए दिल्ली का बजट 10 साल में 30,000 करोड़ से बढ़ाकर 77,000 करोड़ कैसे कर दिया?
आतिशी ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार देश की इकलौती सरकार थी, जिसने 10 साल में बजट ढाई गुना बढ़ाया। 2015 में दिल्ली सरकार का बजट ₹30,000 करोड़ था, 2024 में दिल्ली सरकार का बजट ₹77,000 करोड़ था उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया और सरकार के कर्ज को GDP के 6% से घटाकर 3% कर दिया।
महिला समृद्धि योजना पर आम आदमी पार्टी का दबाव
आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी ने चुनावी वादे के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की गारंटी दी थी, लेकिन अब बीजेपी इस वादे से पीछे हटने के लिए बहाने बना रही है। आतिशी ने चुनौती देते हुए कहा, मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि वे अपने 20 राज्यों में से एक ऐसा राज्य बता दें जहां 10 साल में बजट 2.5 गुना बढ़ा हो। अगर आम आदमी पार्टी के रहते दिल्ली में इतनी ग्रोथ हो सकती है, तो अब बहाने क्यों बना रही है बीजेपी?