अकबरपुर में रामलीला के उद्घाटन पर महंत राजू दास का सपा विधायक रामअचल राजभर पर तीखा प्रहार, कहा– “सनातन का अपमान करने वालों का जूता लेकर करो स्वागत”

KNEWS DESK- अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने शुक्रवार को अकबरपुर के बनगांव रोड स्थित छितूनी गांव में आयोजित रामलीला समारोह का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मंच से समाजवादी पार्टी के विधायक रामअचल राजभर पर जमकर हमला बोला और कहा कि सनातन धर्म पर टिप्पणी करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

महंत राजू दास ने कहा, “जब कोई व्यक्ति जनप्रतिनिधि बन जाता है, तो उससे समाज में एकता और सद्भाव की उम्मीद की जाती है। लेकिन सनातन धर्म जैसी महान परंपरा पर टिप्पणी करना राक्षसी प्रवृत्ति का संकेत है। ऐसे लोगों को जूता लेकर ठीक करना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि रामचरितमानस केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं बल्कि जीवन जीने की शिक्षा देने वाला ग्रंथ है। रामायण के उदाहरण देते हुए महंत ने कहा, “जब भगवान राम को वनवास हुआ, तो लक्ष्मण और सीता भी उनके साथ चली गईं। यह त्याग, समर्पण और आदर्श का प्रतीक है। लेकिन आज समाज में ऐसी घटनाएं हो रही हैं जहां एक पत्नी अपने पति की हत्या कर नीले ड्रम में भर देती है। यह समाज के पतन का उदाहरण है।”

महंत ने आगे कहा कि रामायण और रामचरितमानस के अध्ययन से समाज की अनेक कुरीतियां दूर हो सकती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे नेताओं और व्यक्तियों को जो सनातन धर्म का अपमान करते हैं, उन्हें सम्मान नहीं, बल्कि विरोध का सामना करना चाहिए।

राजू दास ने कहा, “आपके जिले में कुछ राक्षस प्रवृत्ति के लोग हैं, उन्हें स्वीकार मत करो, जूता लेकर उनका स्वागत करो — तभी धर्म की रक्षा होगी।”

रामलीला के उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, धार्मिक पदाधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरा आयोजन भक्ति, आस्था और धार्मिक उत्साह के माहौल में सम्पन्न हुआ।