राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम का अनशन खत्म होते ही सीएम अशोक गहलोत ने अपने आवास पर बुलाई कैबिनेट बैठक. सभी लोगों को आवश्यक रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा कि कैबिनेट बैठक के खत्म होते ही मंत्रिपरिषद की बैठक भी की जायेगी.कल होमे वाली बैठक में नए जिलों पर चर्चा की जा सकती है.बैठक में बजट को लेकर भी चर्चा होगी व सबसे खास बात यह है कि बैठक में सचिन पायलट के अनशन पर भी मंथन होने की उम्मीद जताई जा रही है. मुख्यमंत्री गहलोत आगे की रणनीति को लेकर कैबिनेट से भी चर्चा कर सकते हैं. कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता सीएम गहलोत करेंगे. चुनावी वर्ष होने के कुछ ज्यादा ही नई घोषणाओं की संभावाएनाएं जताई जा रही है.