KNEWS DESK- ”एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” पर आधारित राजस्थान की जन आधार योजना द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है| अपने सफल क्रियान्वयन के कारण यह योजना अब अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा बन रही है| राजस्थान की इस पहल का अनुकरण करने में अरूणाचल प्रदेश की सरकार ने गहरी दिलचस्पी दिखाई है| इस संबंध में अरूणाचल सरकार का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमण्डल राजस्थान के दौरे पर रहा|
अरुणाचल प्रदेश के आयोजना एवं निवेश विभाग के सचिव राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने राजस्थान के शासन सचिव (आयोजना) नवीन जैन से मुलाकात की और जन आधार के राजस्थान मॉडल के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सराहना की| प्रतिनिधिमण्डल ने आयोजना भवन स्थित राजस्थान जन आधार प्राधिकरण का अवलोकन किया| आयोजना शासन सचिव जैन ने अरूणाचल सरकार के अधिकारियों को प्राधिकरण की कार्यप्रणाली, फैमिली डेटाबेस तैयार करने में विभाग की भूमिका और प्रदेश में इसकी आवश्यकता के सम्बंध में जानकारी दी|