RAMADAL- खबर जनपद बहराइच के तहसील मिहीपुरवा (मोतीपुर) व विकास खण्ड मिहीपुरवा क्षेत्र ग्राम पंचायत कठौतिया की है जहां पर ग्रामीणों का आरोप है कि हम गरीबों का बिना खुली बैठक व अपनी इच्छा के प्रस्ताव से अन्तोदय राशन कार्ड ग्राम प्रधान व कोटेदार ने अधिकारियो से मिलकर काट दिया है। प्रधान व कोटेदार ने अपने करीबी जिन लोगों के पास हम लोगों से अधिक जमीन और जिनके पास टैक्टर-ट्रॉली है, ऐसे अपात्रों को अन्तोदय राशन कार्ड जारी किया है और तो और कोटेदार ने अपनी दादी के नाम से भी अन्तोदय कार्ड जारी कर लिया है जिनके पास लगभग 7 एकड़ जमीन भी है।

बड़ी बात तो यह है कि बीते कुछ महीने पहले भी कोटे की दुकान से वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था तभी K News India की टीम ने जीरो ग्राउंड पर कवरेज किया था और K News India ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था। तब कोटेदार का कोटा सस्पेंड हो गया था, लेकिन दबंग ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी और अब अधिकारियों ने ग्राम प्रधान व कोटेदार और प्रधान प्रतिनिधि से मिल कर पुनः कोटेदार का कोटा बहाल कर दिया है।
कोटेदार के पास कोटा पहुंचते ही ग्राम पंचायत में विधवा व गरीबों के आंसू बहना शुरू हो गए है, गरीब ग्रामीणों के अन्तोदय राशन कार्ड के राशन से ही परिवार का भोजन चलता था।
पीड़ित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत खंड पूर्ति निरक्षक से लेकर पूर्ति निरक्षक तक व खंड विकास अधिकारी से लेकर डीएम तक की है। पीड़ित ग्रामीणों उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जन समस्या निस्तारण के लिए कराए जाने वाले तहसील दिवस में भी दो बार शिकायत करने के बाद भी ग्रामीणों को न्याय नहीं मिला है।ग्राम पंचायत में कोटे से लेकर ग्राम पंचायत के विकाश कार्यों में भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है और अभी भी हो रहा है।
आखिर ऐसे दबंग ग्राम प्रधान व कोटेदार के ऊपर अधिकारी क्यों मेहरबान हैआज पुनः K News India की टीम जब ग्राम पंचायत में पहुंची तो ग्रामीण व विधवा महिला अपनी समस्या को बताते हुए आंसू बहने लगी ग्रामीणों व विधवा महिला ने K News India के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।