knews desk : आजकल मेट्रो से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही वायरल हो रही हैं|कोई मैट्रो पर डांस कर रहा है तो किसी ने घर में समय न मिलने पर मेट्रो में ही हेयर स्ट्रेट किए और कहीं प्रेमी-प्रेमिका मेट्रो में ही थप्पड़ों से मारपीट करके झगड़ा कर रहे हैं|लेकिन एक बार फिर मेट्रो चर्चा का विषय बन गया है|इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रहीं हैं|जिसमें एक शादी-शुदा जोड़ा अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को मेट्रो में ही सेलिब्रेट कर रहें हैं वो भी मेट्रो को बहुत अच्छे से डेकोरेट करके|तस्वीर देखने के बाद मेट्रो ने भी इनका समर्थन किया|
पूनम वर्मा और प्रयास कुमार सिंह की शादी की सालगिरह को #KanpurMetro ने यादगार बना दिया। मेट्रो के विशेष रूप से सजे कोच में उन्होंने शादी की सालगिरह मनाई और मेट्रो में सफर भी किया। मेट्रो परिवार के साथ ही अन्य यात्री भी उनकी खुशियों में शामिल हुए।#UPMetro:साकारहोतेसपने pic.twitter.com/noCHCrBst6
— Uttar Pradesh Metro Rail Corporation (@OfficialUPMetro) June 21, 2023
वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यूपी मेट्रो में एक कपल अपनी शादी की सालगिरह मेट्रो के अंदर सेलिब्रेट कर रहे हैं|इन तस्वीरों को खुद यूपी मेट्रो पुलिस ने शेयर करके काफी भावुक कैप्शन लिखा है – पूनम वर्मा और प्रयास कुमार सिंह की शादी की सालगिरह को #KanpurMetro ने यादगार बना दिया| शादी की सालगिरह मनाने के साथ उन्होंने मेट्रो में सफर भी किया और मेट्रो में मौजूद अन्य यात्री भी उनकी खुशियों में शामिल हुए|