मेट्रो में कोच को बैलून से बकायदा सजाकर मनाई गई एनिवर्सरी, कपल ने किया कुछ ऐसा

knews desk : आजकल मेट्रो से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही वायरल हो रही हैं|कोई मैट्रो पर डांस कर रहा है तो किसी ने घर में समय न मिलने पर मेट्रो में ही हेयर स्ट्रेट किए और कहीं प्रेमी-प्रेमिका मेट्रो में ही थप्पड़ों से मारपीट करके झगड़ा कर रहे हैं|लेकिन एक बार फिर मेट्रो चर्चा का विषय बन गया है|इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रहीं हैं|जिसमें एक शादी-शुदा जोड़ा अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को मेट्रो में ही सेलिब्रेट कर रहें हैं वो भी मेट्रो को बहुत अच्छे से डेकोरेट करके|तस्वीर देखने के बाद मेट्रो ने भी इनका समर्थन किया|

वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यूपी मेट्रो में एक कपल अपनी शादी की सालगिरह मेट्रो के अंदर सेलिब्रेट कर रहे हैं|इन तस्वीरों को खुद यूपी मेट्रो पुलिस ने शेयर करके काफी भावुक कैप्शन लिखा है – पूनम वर्मा और प्रयास कुमार सिंह की शादी की सालगिरह को #KanpurMetro ने यादगार बना दिया| शादी की सालगिरह मनाने के साथ उन्होंने मेट्रो में सफर भी किया और मेट्रो में मौजूद अन्य यात्री भी उनकी खुशियों में शामिल हुए|

About Post Author