हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान पर हुई डकैती की घटना को लेकर सर्राफा व्यापारियों में रोष, रैली निकाल किया प्रदर्शन

रिपोर्ट – प्रिंस शर्मा

उत्तराखंड  – हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान पर हुई करोड़ों रुपए की डकैती के बाद जिले के सभी सर्राफा व्यापारियों में रोष देखने को मिल रहा है। वही आज रुड़की में सर्राफा एसोसिएशन व व्यापार मंडल के बैनर तले नगर के समस्त सर्राफा व्यापारियों ने सब्जी मंडी चौक से महाराणा प्रताप चौक तक रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया|

हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वैलर्स शो रूम में डकैती, दो बाइक पर आए छह बदमाश और  मचा दी लूट - Robbery in broad daylight in jewelers show room in Haridwar
आपको बता दें कि लगभग एक सप्ताह पहले हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े बदमाशों ने करोड़ों रुपए की डकैती की घटना को अंजाम दिया था जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है जिसको लेकर सर्राफा व्यापारियों में रोष देखने को मिल रहा है साथ ही साथ सुरक्षा को लेकर भी व्यापारी चिंतित नजर आ रहे हैं। आज देर शाम रुड़की के समस्त व्यापारी एसोसिएशन के बैनर चले सैकड़ो सर्राफा व्यापारियों ने सब्जी मंडी चौक से सिविल लाइंस महाराणा प्रताप चौक तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।

Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi

इस दौरान सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष विजय चौहान ने कहा, कि सर्राफा व्यापारियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डर का माहौल है। दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारियों के साथ लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जोकि एक चिंता का विषय है। आज की रैली के माध्यम से सर्राफा व्यापारी मांग करते हैं कि पूर्व में हुई सभी लूट व डकैतियों का पुलिस खुलासा करें साथ ही साथ सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करें।

व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि हरिद्वार में हुई 5 करोड़ की डकैती की घटना को लेकर सभी व्यापारी आक्रोशित है साथ ही साथ सभी मांग करते हैं की पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा करें और व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करें।

About Post Author