रिपोर्ट – राजमंगल सिंह
गोंडा – उत्तर प्रदेश के गोंडा जिलें में 19 जुलाई को चुनावी रंजिश के चलते घर में सोते समय दिनदहाड़े सपा नेता ओमप्रकाश सिंह की धारदार हथियार से की गई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल रोहित सिंह नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है|
सपा नेता हत्याकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
बता दें कि गोंडा जिले की परसपुर और एसओजी टीम ने सपा नेता हत्याकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित सिंह के मुठभेड़ के दौरान बाएं पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए गोंडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल सपा नेता ओमप्रकाश सिंह हत्याकांड में शामिल आरोपी रोहित सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस टीम द्वारा भौरीगंज मार्ग पर स्थित नहर पुलिया के पास घेराबंदी की गई। पुलिस की घेराबंदी से बचकर और पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी रोहित सिंह द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित सिंह को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा बरामद
आरोपी रोहित सिंह के कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है। वहीं हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी भाजपा नेता ललन सिंह समेत तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीमें में लगातार दबिश दे रही है।
वहीं गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले ओम प्रकाश सिंह नाम के व्यक्ति की 5 आरोपियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में शामिल आरोपी रोहित सिंह को रात्रि में पुलिस टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रोहित सिंह नाम के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। एक नामजद आरोपी धर्मवीर उर्फ चंदन सिंह को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।