रिपोर्ट – शीरब चौधरी
उत्तर प्रदेश – अमरोहा जनपद के गजरौला में एमडीए के अफसरों ने शनिवार को बेसमेंट में चल रहीं छह लाइब्रेरी सील कर दी है। दिल्ली हादसे के बाद प्रदेश सरकार ने अवैध रूप से चल रहीं कोचिंग और लाइब्रेरी की जांच के निर्देश दिए थे।
बता दें कि आज मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के निर्देशन में शहर में कार्रवाई हुई। टीम ने भानपुर मार्ग पर, स्टेशन चौराहें पर स्थित लाइब्रेरी की जांच की। बेसमेंट में संचालन के कारण कारण करीब छह लाइब्रेरी सील कर दी गई। हर एक लाइब्रेरी में पचास से अधिक सीटें हैं। लाइब्रेरी की सीलिंग को लेकर अफरा-तफरी मची रही। छात्रों को बाहर कर इन्हें सील कर दिया गया। इससे छात्र भी आक्रोशित दिखे।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ऐ.ई योगेश गुप्ता ने बताया कि मानक के विपरीत निर्मित बेसमेंट में संचालित प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। सील किए गए प्रतिष्ठानों से उनके नक्शे व जमीन के दस्तावेज प्राधिकरण में लेकर उपस्थित होने को कहा है। सभी को नोटिस भी जारी की गयी है। आज शहर में छह लाइब्रेरी को सील किया गया है।