पीएम बनने की संभावनाओं के बीच बोले योगी, मैं राजनीतिक नहीं, योगी हूँ

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नागपुर स्थित आरएसएस कार्यालय में जाने के बाद और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के दावे “प्रधानमंत्री मोदी संघ कार्यालय अपना रिटायरमेंट पत्र देने गए थे” के बाद अगल प्रधानमंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखा जा रहा था। अपने को प्रधानमंत्री के रूप में देखे जाने की चर्चा के बाद आज मुख्यमंत्री योगी का जवाब सामने आया है। प्रधानमंत्री मोदी के रिटारमेंट के बाद उनके प्रधानमंत्री बनने की बात का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं, उत्तर प्रदेश की जनता के लिए पार्टी ने मुझे यहां लगाया है, और राजनीति मेरे लिए एक फुलटाइम जॉब नहीं है, ठीक है इस इस समय हम यहां काम कर रहे हैं, लेकिन मैं वास्तव में हूं तो एक योगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जवाब ऐसे समय सामने आया है जब उनके राजनीतिक विस्तार की संभावना को देखते हुए उनके प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार और नरेन्द्र मोदी के उत्तराधिकार के रूप में देखा जा रहा था।

संजय राउत के बयान के बाद योगी के प्रधानमंत्री बनने की चर्चा हुई थी तेज

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी अपना रिटायरमेंट एप्लीकेशन देने संघ मुख्यालय गए थे। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी के संघ मुख्यालय के दौरे के बाद कहा था कि आरएसएस अब राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व में बदलाव चाहती है संघ ही अब अगले प्रधानमंत्री का चुनाव करेगा और वह महाराष्ट्र से होगा। मैं आरएसएस के बारे में दो चीजें समझा हूं. पहला- संगठन देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है और दूसरा मोदी जी का समय पूरा हो गया है और अब वह खुद बदलाव चाहते हैं।

 

About Post Author