CM योगी के कांवड़ यात्रा फैसले के साथ ऑल इंडिया मुस्लिम जमात, देवबंद का भी आया बयान 

KNEWS DESK, CM योगी के फैसले के समर्थन में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात उतरा आया है| इसपर देवबंद का भी बयान आ गया है| वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम जमात संगठन ने इस फैसले का समर्थन किया तो देवबंद ने कहा कि इससे दूरियां बढ़ेंगी|

कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के कांवड़ यात्रा रूट वाले जिलों में खाने-पीने और फल की दुकानों पर दुकानदारों से अपने नाम का बोर्ड टांगने के लिए कहा गया है| एक तरफ कई सियासी दल इस फैसले का विरोध कर रहे हैं तो वहीं, इस्लामिक संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने इस फैसले का समर्थन किया है| इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के मार्ग पर ढाबा संचालकों, फल विक्रेताओं और अन्य स्टॉल मालिकों के लिए सहारनपुर पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी कि है उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए| मौलाना ने कहा है कि पुलिस की एडवाइजरी कानून व्यवस्था के लिए है, क्योंकि यह एक धार्मिक यात्रा है और पुलिस ने यह व्यवस्था इसलिए लागू की है ताकि इसमें हिंदू-मुस्लिम विवाद न हो|

देवबंद का बयान
देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने कहा है कि इससे दूरियां पैदा होगी और जो फिरका परस्त लोग हैं, उन्हें मौका मिलेगा| वह दुकानों में हिंदू-मुस्लिम कर सकें| उसको फसाद करने में आसानी होगी| मुफ्ती असद कासमी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा है कि इस पर एक बार और गौर किया जाए, क्योंकि आपने देखा हुआ है कि हिंदू मजहब के लोग हर साल कावड़ यात्रा लेकर जाते हैं तो मुस्लिम कावड़ियों के लिए कैम्प लगते हैं| मुस्लिम उनके खाने-पीने का इंतजाम करते हैं और पुष्प वर्षा भी करते हैं तो इससे आपस में दूरियां पैदा होंगी|

About Post Author