रिपोर्ट – अनिल कुमार मीणा
उत्तर प्रदेश – अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति को जमीनी पटल पर उतारने के लिए डीएम अलीगढ़ के द्वारा आरटीओ कार्यालय अलीगढ़ में छापेमार कार्रवाई की गई है|
आरटीओ कार्यालय एवं ट्रेनिंग सेंटर में की गई छापेमारी
आपको बता दें कि अलीगढ़ डीएम विशाख जी के नेतृत्व में 16 जुलाई को एक टीम ने आरटीओ कार्यालय एवं ट्रेनिंग सेंटर में छापेमारी की गई| इस दौरान दलालों में हड़कंप मच गया| डीएम के आदेश के बाद 9 दलालों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है| DM अलीगढ़ के द्वारा गई कार्रवाई से विभागीय अधिकारी भी सदमे में नजर आ रहे हैं|
दलालों के पास से कई फर्जी कागजात मिले
बताया जाता है डीएम विशाख जी के द्वारा पहले एक विभागीय कर्मचारियों को आरटीओ कार्यालय भेजा गया था, जिसमें आरटीओ कार्यालय में मौजूद कर्मचारी उन्हें पल-पल की सूचना दे रहा थे| ट्रेनिंग सेंटर सहित आरटीओ कार्यालय में जो पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी अलीगढ़ के द्वारा की गई कार्रवाई से आसपास के इलाकों में भी हड़कंप मच गया है|वहीं पकड़े गए दलालों के पास से कई फर्जी कागजात मिले हैं। डीएम ने पकड़े गए दलालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।