अलीगढ़ : भाजपा नेता को घर से बुलाकर मारी गोली, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी

अलीगढ़ । अलीगढ़ में भाजपा के युवा नेता को घर से बुलाकर देर रात गोली मार दी गई. गंभीर हालत में भाजपा नेता को जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर होने पर मेडिकल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता को फोन कर रहनुमा गार्डन के पास बुलाया गया. उसके बाद घेर कर उन्हें गोली मार दी गई. घटना थाना सासनी गेट के रहनुमा गार्डन की है. इस घटना में पुलिस जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें… ज्ञानवापी : इलाहाबाद हाईकोर्ट में ASI सर्वे पर सुनवाई जारी, आ सकता है आज बड़ा फैसला!

दरअसल आपको बता दें कि देर रात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जयगंज मंडल के महामंत्री तनवीर अहमद को घर से फोन कर बुलाया गया. बुलाने वालों में हाजी अनवर, महमूद अब्बासी और हाशिम ने बिजली घर के करीब रहनुमा गार्डन पर बुलाया था. तनवीर अहमद के पहुंचने पर तीनों ने घेर लिया. जिसमें हाशिम ने फायरिंग कर दी. वही, तनवीर अहमद ने बचने की कोशिश की लेकिन गोली पैर में जा लगी. इस दौरान उनके भाई ने शोर शराबा मचा दिया. जिससे लोगों की भीड़ एकत्र होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. गोली मारने वाले का नाम हाशिम है. घायल अवस्था में भाजपा नेता तनवीर अहमद को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है .बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर हाशिम रंजिश मान रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें… मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP पर कसा तंज, कहा- मणिपुर हिंसा पर नहीं बोलते…राजस्थान में भाषण