अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुई बर्बरता व लाठीचार्ज के बाद उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। हापुड़ घटना के बाद अलीगढ़ के अधिवक्ताओं द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है और शासन व प्रशासन को लगातार अल्टीमेटम भी दिया जा रहा है। वहीं आज अधिवक्ताओं ने हाथों में लट्ठ लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और पुलिस को कड़ी चेतावनी दी है। इसी दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस मुरादाबाद के नारों के साथ अन्य पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए जमकर नारेबाजी की है।
आपको बता दें कि अधिवक्ताओं ने कहा 29 तारीख को हापुड़ में हमारे साथियों पर लाठी चार्ज हुआ और घायल हुए, 15 दिन बीत गए अभी तक कोई सुनने वाला नहीं है। अभी तक हमारा कोई हाल पूछने नहीं आया है और हम लोग सड़कों पर हैं। आंदोलन कर रहे हैं, ना कोई अधिकारी का तबादला हुआ ना किसी का ट्रांसफर हुआ ना सरकार ने आज तक हमारी सुध ली है। हमारी बात कोई सुन नहीं रहा है, आज सांकेतिक रूप से हम डंडा संग लेकर आए हैं, हम पुलिस को बता देना चाहते हैं और सरकार को भी, इस लट्ठ के माध्यम से एक संदेश देना चाहते हैं कि लट्ठ आपके हाथ में ही नहीं है, हमारे हाथ में कलम रहता है कलम रहने दे, जिस दिन यह डंडा आ गया उस दिन उत्तर प्रदेश में एक भी बंदा आपको खाकी पहनने वाला नजर नहीं आएगा, पूरे उत्तर प्रदेश को अधिवक्ता खाकी से मुक्त करने का कार्य करेंगे।