KNEWS DESK- जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले के बाद कानपुर में भी हाई अलर्ट मोड पर है। जुमा की नमाज के चलते पुलिस खास सावधानी बरत रही है। सेंसिटिव इलाकों में भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है। इसके साथ ही अफसर पुलिस बल के साथ पैदल रूट मार्च कर रहे हैं। थाना प्रभारी से लेकर एसीपी और एडीसीपी व डीसीपी फोर्स के साथ सड़क पर हैं। पुलिस अफसर भी सीधी निगरानी बनाए हुए हैं। जुमे की नमाज के चलते शुक्रवार को कानपुर में हाई अलर्ट रहा जगह-जगह विरोध प्रदर्शन,नारेबाजी और पुतला दहन को देखते हुए पुलिस फोर्स सेंसिटिव इलाकों में सक्रिय है। पुलिस के साथ ही पीएसी भी तैनात कर दी गई है।
इसके साथ ही डीसीपी ईस्ट, वेस्ट, सेंट्रल और साउथ पुलिस फोर्स के साथ खुद इलाकों में पैदल गश्त कर रहे हैं। गुरुवार को देर रात तक पुलिस पैदल गश्त और चेकिंग करती रही, अब शुक्रवार को भी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। मस्जिदों के बाहर भी फोर्स तैनात की गई है।

सेन्ट्रल स्टेशन पर यात्रियों की गहन चेकिंग की
कानपुर पुलिस ने हाई अलर्ट के चलते कानपुर सेन्ट्रल में सघन चेकिंग अभियान चलाया। कानपुर सेन्ट्रल के चप्पे-चप्पे की गहराई के साथ छानबीन की। इसके साथ ही सेन्ट्रल स्टेशन में मेटल डिटेक्टर की मदद से स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों के बैगों की तलाशी ली गई। कानपुर पुलिस और जीआरपी ने संयुक्त रूप से ट्रेनों के अंदर जाकर ट्रेनों में बैठे यात्रियों और उनके सामानों की सघन जांच की।