अलापुर थाना पुलिस ने नकली नोटों के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट – रितेश चौहान 

उत्तर प्रदेश – बदायूं पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है| पुलिस नें नकली नोटों की सप्लाई करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है| पुलिस नें आरोपियों के पास से नकली नोट बरामद किये है, वहीं मामले में पुलिस अन्य दो लोगों की तलाश कर रही है|

सूचना के आधार पर तुरंत पुलिस ने की कार्रवाई

बता दें कि बदायूं पुलिस ने नकली नोटों की सप्लाई करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है| जिले की अलापुर थाना पुलिस को सूचना मिली की नकली नोटों की सप्लाई करने वाले लोग एक वैगनआर कार में हैं और कस्बा म्याऊं के गौतरा मोड़ पर खड़े हैं| सूचना के आधार पर तुरंत पुलिस ने कार्रवाई करते हुये वैगनआर कार सहित तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया|

तीस हजार रुपये में लिए एक लाख रुपये के नकली नोट

पुलिस नें मामले में सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उन्होंने बताया की कुछ दिन पहले हम सभी दिल्ली गये वहां उनकी मुलाकात हरिद्वार के रहने वाले शख्स से हुई थी| वह नकली नोटों को बेचता था, हम सभी ने मिलकर तीस हजार रुपये में उससे एक लाख रुपये के नकली नोट ले लिये और नोटों को बराबर बांट लिया| उसके बाद बाजार में जाकर सभी नें अपनें अपनें हिस्से के नोटों को खर्च कर दिया|पुलिस नें तीनों आरोपियों के पास से 64 सौ रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं|

एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव नें बताया की यह तीनों एक लाख रुपये के नकली नोट लेकर आये थे, इन लोगों नें क्षेत्र में नकली नोटों को चलन में डाल दिया है यह तीनों आरोपी अलापुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले है तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है

About Post Author