KNEWS DESK…. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा 2014 में जैसे सत्ता में आई थी , वैसे ही 2024 में उसकी यूपी से विदाई होगी। पीडीए यानी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की एकता भाजपा गठबंधन पर भारी पड़ेगी। अखिलेश ने कहा कि विपक्षी एकता का फार्मूला यही हो सकता है कि जो दल जिस प्रदेश में मजबूत हों, उसको आगे करके ही बाकी दल चुनाव लड़ें।
दरअसल आपको बता दें कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि चुनाव और एकता के लिए बड़े दिल की जरूरत होती है। जो दल भाजपा को हराना चाहते हैं, वे समाजवादी पार्टी का साथ देने में बड़ा दिल दिखाएं। सपा का लक्ष्य भाजपा को प्रदेश की सभी 80 सीटों पर हराना है।
पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। उनके 6 साल के कार्यकाल में न एक जिला चिकित्सालय बना और न हीं एक एयरपोर्ट बना। समाजवादी सरकार में बिना इन्वेस्टमेंट मीट किए यूपी में एचसीएल आया, सैमसंग का प्लांट लगा।
यह भी पढ़ें… भाजपा आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी अब नए और युवा चेहरों को देगी टिकट
अखिलेश ने कहा कि जिसकी तैयारी जमीन पर होगी, वही लड़ पाएगा। पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने सपा को बड़े पैमाने पर वोट दिया था। सपा भाजपा को हराकर जनता की उम्मीदों को पूरा करेगी। निजी क्षेत्र में भी आरक्षण मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें… मन की बात के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बिपरजाॅय के बारे में की बात