अखिलेश का भाजपा पर बड़ा हमला, बोले- भाजपा के लिए वाटरलू साबित होगा वक्फ बिल

KNEWS DESK- सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर वक्फ बिल को लेकर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को जब कोई नाकामी छिपानी होती है तो भाजपा कोई बिल लेकर आती है ताकि पूरे देश का ध्यान बंट जाए। भाजपा नोटबंदी, जीएसटी, मंदी, महंगाई, बेरोजगारी, बेकारी, भूखमरी, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास जैसी समस्याएं सुलझा नहीं पाती है तो कोई बिल लाकर जनता का ध्यान भटका देती है। ये बिल भाजपा के लिए वाटरलू साबित होगा।

आपको बताते चलें कि अखिलेश यादव ने पूर्व में बयान जारी करके कहा था कि वक्फ बिल से भी बड़ा मुद्दा चीन द्वारा कब्जा करके अपने गांव बसा देने वाला मुद्दा है लेकिन कोई इस खतरे पर सवाल-जवाब न करे, इसके लिए भाजपा ने यह बिल पेश किया। महाकुंभ पर बयान देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वाले वक्फ बिल के माध्यम से मुस्लमानों की जमीन को चिन्हित करने की बात कर रहे हैं पर महाकुंभ की भगदड़ में जो लोग मारे गए हैं और जो लोग खो गए हैं उनको चिन्हित करने की बात पर इनपर पर्दा पड़ जाता है। अखिलेश ने आगे कहा कि वक्फ बिल भाजपा की नफरत की राजनीति का एक और अध्याय है।

क्या है वाटरलू

वाटरलू, बेल्जियम का एक छोटा सा शहर है जो दुनिया भर में 1815 की वाटरलू की लड़ाई के लिए प्रसिद्ध है। यह शहर ब्रुसेल्स से लगभग 13 किमी दक्षिण में स्थित है। यह नेपोलियन की अंतिम लड़ाई थी। वाटरलू शब्द को कभी-कभी निर्णायक हार के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है उसका मतलब किसी ऐसी नीति से हो होता है जिसने किसी सरकार, नेता या संगठन की बड़ी हार या विफलता को जन्म दिया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.