अखिलेश यादव का बीजेपी के खिलाफ बयान……”2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा टिक नहीं पाएगी”

KNEWS DESK : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के अन्याय का हर स्तर पर संगठित होकर मुकाबला करने का प्रस्ताव किया है|अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी ‘कायरों’ की जमात है,वह अपनी कायरता के बचाव में पुलिस-प्रशासन का इस्तेमाल कर रही है|

अखिलेश ने पार्टी मुख्यालय में नवनिर्वाचित स्थानीय निकाय अध्यक्ष, सभासद, अधिवक्ताओं व प्रमुख नेताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि  ”बीजेपी की कोई भी ताकत वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता के सामने टिक नहीं सकती है| बीजेपी कायरों की जमात है, वह अपनी कायरता के बचाव में पुलिस-प्रशासन का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन जनता की ताकत से कोई बड़ा नहीं है|”

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि ”बीजेपी सत्ता के दुरुपयोग और बेईमानी से चुनाव परिणाम अपने पक्ष में करने की साजिश तो रच सकती है, मगर समाजवादियों की ताकत हर तरह से बीजेपी से ज्यादा है| कार्यकर्ता और नेता अपनी ताकत पहचानें, वे एकजुट होकर बीजेपी का हर स्तर पर मुकाबला करें| बीजेपी ढलान पर है, और वह समाज में बिखराव पैदाकर छल, बल से और षड्यंत्र के जरिये लोकतंत्र पर जबरन कब्जा कर रही है|”

उन्होंने आगे कहा कि जनता बीजेपी के अन्याय, अत्याचार के खिलाफ एकजुट हो जाएगी, तो उसके सामने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी टिक नहीं पाएगी| अगले लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को उसके अहंकार, भ्रष्टाचार और झूठे वादों का करारा जवाब देगी|

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है| किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई|किसानों को फसलों का लागत मूल्य भी नहीं मिल पाया है|नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है|बीजेपी पूंजीपतियों की हितैषी और गरीब विरोधी है|महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है|चारों तरफ अराजकता है|आपको बता दें, कि चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख भारतीय जनता पार्टी पर जमकर जुबानी हमला कर रहे हैं|

 

About Post Author