KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को बरेली और रामपुर के दौरे पर हैं, जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करने के साथ-साथ सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां से मुलाकात करेंगे। इस दौरे को पार्टी के भीतर बढ़ती खींचतान और नाराज़गियों को दूर करने की एक बड़ी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
अखिलेश यादव बुधवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए बरेली रवाना हुए। पहले उनका कार्यक्रम सड़क मार्ग से रामपुर जाने का था, लेकिन अंतिम समय में सुरक्षा और समय प्रबंधन के मद्देनज़र उन्होंने बरेली से भी रामपुर के लिए हेलीकॉप्टर का विकल्प चुना।
बरेली में वह हाल ही में हुई पुलिस लाठीचार्ज की घटना और उससे उपजे हालात पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।
रामपुर में अखिलेश यादव दोपहर करीब 1 बजे पहुंचेंगे और सीधे आजम खां के आवास जाएंगे। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात होगी, जिसमें न केवल पुराने गिले-शिकवे दूर किए जाएंगे, बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी रणनीति पर चर्चा होगी।
आजम खां, जो हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं, लंबे समय से पार्टी से अपनी अनदेखी को लेकर नाराज़ चल रहे थे। सपा का कोई बड़ा नेता उनके जेल से बाहर आने पर उनसे मिलने नहीं गया था। इसी को लेकर आजम ने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा था, “अगर मैं बड़ा नेता होता तो मुझसे मिलने बड़े नेता आते।” इस मुलाकात को सपा की ओर से सम्मान और सुलह का संकेत माना जा रहा है।